Press Freedom Index 2020: वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में India 142 वे नंबर पर | वनइंडिया हिंदी

2020-04-23 281

India has dropped two places on a global press freedom index to be ranked 142nd out of 180 countries in the annual Reporters Without Borders analysis released on Tuesday.'The World Press Freedom Index 2020' said that with no murders of journalists in India in 2019, as against six in 2018, the security situation for the country's media might seem, on the face of it, to have improved.

मंगलवार को जारी 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' के वार्षिक विश्लेषण के अनुसार वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में 180 देशों के समूह में दो स्थान नीचे उतरकर 142वें नंबर पर आया है. पिछले साल भारत 140वें स्थान पर था. 'द वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2020' के अनुसार भारत में 2019 में किसी भी पत्रकार की हत्या नहीं हुई और इस तरह देश के मीडिया के लिए सुरक्षा स्थिति में सुधार नजर आया. वर्ष 2018 में छह पत्रकारों की हत्या कर दी गयी थी.

#PressFreedomIndex #IndianMedia #MediaAssault

Free Traffic Exchange

Videos similaires